शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Morning News Today: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। नई दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली से इंदौर रवाना होंगे। पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। दोपहर 01.50 बजे इंदौर से उज्जैन रवाना होंगे। उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। दोपहर 03.30 बजे बाबा महाकाल की “राजसी सवारी” में सहभागिता करेंगे।
एमपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। 4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है। मालवा-निमाड़ से मानसून ट्रफ गुजर रही है। पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है और लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में ही ज्यादा बारिश का दौर रहेगा। खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने का अनुमान है। 20 अगस्त से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट, मालवा सहित बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश में जमकर बारिश होगी।
मंत्री विजय शाह मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई..
मंत्री विजय शाह मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मंत्री की माफी पर भी सवाल होंगे। SIT स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। मंत्री के वकील उनकी माफी को लेकर अपना पक्ष भी रख सकते हैं। पिछली सुनवाई में मंत्री विजय शाह के सार्वजनिक माफी को कोर्ट स्वीकार कर चुकी है। विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू स्थित रायकुंडा गांव में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें