भोपाल। MP MORNING NEWS TODAY: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पर्यावरण से समन्वय पर ‘विशेष संगोष्ठी सह प्रशिक्षण’ कार्यशाला में शामिल होंगे। PWD के लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत कार्यक्रम होगा। सुबह 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री रविंद्र भवन पहुंचेंगे।

ग्वालियर में तिरंगा यात्रा में होंगे शामिल

PWD के करीब 1500 अभियंता कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:15 पर भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे ग्वालियर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। 3:45 पर एकात्मक मानव दर्शन हरिक जयंती समारोह में शामिल होंगे। शाम 7 बजकर 35 मिनट पर ग्वालियर से भोपाल पहुंचेंगे।

किसानों को फसल बीमा योजना की राशि होगी जारी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह आज फसल बीमा योजना की राशि जारी करेंगे। देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लगभग 3,200 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं एमपी के किसानों के खातों में 1156 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H