अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) आज सीहोर (Sehore) के कुबेरेश्वर धाम जाएंगे। कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आज से आगाज होगा। सीएम शिवराज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेंगे, धाम में दर्शन भी करेंगे। इसके पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ और बीजेपी प्रदेश अधिक वीडी शर्मा बागेश्वर धाम जा चुके हैं।

आज से शुरू होगा रुद्राक्ष महोत्सव

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव आज से शुरू होगा। महोत्सव में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उप्र, बिहार,‎ झारखंड और छत्तीसगढ़ से लोग पहुंच रहे है। यह महोत्सव 22 फरवरी तक चलेगा। 40 काउंटर से 7 दिन तक 24 घंटे श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। रुद्राक्ष वितरण के लिए 10 एकड़ जगह निर्धारित किया गया है। मेडिकल की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की गई है। पिछली बार परेशानी को देखते हुए इस बार 100 एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

MP BREAKING : आपसी विवाद में फायरिंग, आर्मी के जवान ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा पिछली बार देश और विदेश में रुद्राक्ष वितरण के कारण चर्चा में आये थे। लाखों की पहुंची हुई भीड़ के कारण सीहोर हाईवे जाम हुआ था। इस साल भी पूरी व्यवस्था की गई।

आदिवासियों को साधने के लिए बीजेपी का बड़ा दांव

सतना में 24 फरवरी को कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का सतना दौरा प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल ही सकते है। प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन होगा। आज शाम सीएम शिवराज कोल समाज सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। शाम 6 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी।

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर मंडराया खतरा

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की मुश्किलें बढ़ेंगी। आज ओपीडी समेत अन्य सेवाएं 2 घण्टे के लिए बंद रहेंगे। मांगे पूरी नहीं होने पर कल से डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। डीएसीपी नीति लागू करने, खाली डॉक्टरों की पदों पर नियुक्ति, प्रशासनिक अधिकारियों के चिकित्सा के क्षेत्र में दखल के विरोध के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। कल डॉक्टर ने विरोध में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया था। 10 दिवसीय यात्रा के बाद डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है।

‘बेटियां पर्स में लिपस्टिक नहीं चाकू रखें’: साध्वी प्राची ने कहा- मदनी को हिन्दू धर्म की ABCD नहीं पता, हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था और रहेगा

एमपी में बढ़ेगा चीतों का कुनबा

कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को 12 और चीते पहुंचेंगे। इनमें 7 नर-5 मादा, भाइयों की दो जोड़ियां भी शामिल है। शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर चीते पहुंचेंगे। 30 मिनट बाद उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा लगभग 165 किमी दूर श्योपुर जिले के केएनपी पहुंचाया जाएगा। दोपहर 12 बजे KNP पर उतरने के बाद, उन्हें आधे घंटे के बाद क्वारंटाइन में रखा जाएगा। चीतों के आगमन को लेकर कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 6:15 होगी।

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट

एमपी में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। हल्की ठंडक के बीच दिन में धूप देखने को मिल रही है। कई शहरों के तापमान में इजाफा हुआ है। दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में 30 डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है, तो वहीं रात में 12-13 डिग्री है। उतार-चढ़ाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है। अगले एक हफ्ते तमौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। सबसे कम तापमान रीवा में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus