शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज 5वां दिन है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। पांच दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। एमपी-पीएससी के दफ्तर के बाहर छात्र पिछले दो दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं।
इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज महू, इंदौर और आगर-मालवा के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 9:20 मिनट पर चार इमली पहुंचेंगे। चार इमली पहुंचकर आई.ए.एस गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नरोन्हा प्रशासन अकादमी सुबह 10 बजे पहुंचेंगे, जहां आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री 10:50 मिनट पर भोपाल से महू के लिए रवाना होंगे। महू में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद सीएम मोहन 12:20 पर महू से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:15 मिनट पर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने सदन पहुंचेंगे। 2:20 मिनट पर सुसनेर के लिए रवाना होंगे। यहां सीएम सोलर पार्क का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुसनेर से इंदौर जाएंगे। इंदौर में शाम 4 बजे जिला स्तरीय विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शाम को 5:30 बजे खजराना में भक्त निवास भवन का उद्घाटन करेंगे। रात 8:00 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे। सीएम मोहन यादव रात 8:15 पर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे।
आज से मध्यप्रदेश आईएएस सर्विस मीट
आज से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश आईएएस सर्विस मीट होने जा रही है। नरोन्हा प्रशासन अकादमी में सीएम डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। 20 से 22 दिसम्बर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के IAS अपने परिवारों के साथ शामिल होंगे। मीट में सांस्कृतिक, खेल, सहित कई गतिविधियां होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक