राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा में आज आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।सदन की कार्यवाही आजहंगामेदार रहने के आसार है। परिवहन, धान घोटाला जैसे मुद्दे विपक्ष उठाएगा। द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगाडिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन करेंगे। 

दो महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षण आएंगे, बीजेपी विधायक अजय विश्नोई का जबलपुर जिले में धान उपार्जन में अनियमितता को लेकर ध्यान आकर्षण, कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से सिंचाई हेतु पानी न मिलने से उत्पन्न स्थिति पर ध्यान आकर्षण कराया जाएगा। 

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का प्रदर्शन आज

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ मंत्रालय में ज्ञापन सौंपेगा। 

अधिकारी-कर्मचारी की समस्याएं एवं मांगें

  • प्रदेश सरकार ने केंद्र की तुलना में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम दिया जा रहा है।
  • वर्ष 2016 से पदोन्नति बंद है, जिससे विभागों का संघीय ढांचा प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों/ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त लगातार बढ़ने से कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ रहा है। निम्न पद पर रहकर वरिष्ठ पदों पर प्रभारी के रूप में कार्य किया जा रहा है, अनेक विभागों के मुखिया तो संविदा पर कार्य कर रहे हैं। जिससे विभागों की कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है।
  • 9 वर्ष हुए सातवें वेतनमान लागू होने के बाद भी सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य भत्ते पुनरीक्षित नहीं किए गए हैं।
  • पुरानी पेंशन जैसे मुद्दे का सरकार के द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया, जिससे कर्मचारी एनपीएस पर ही सेवानिवृत्ति होना प्रारंभ हो गए हैं और पुरानी पेंशन लागू किए जाने की बाट जोह रहा है।
  • मध्य प्रदेश शासन के निर्णय अनुसार समस्त कर्मचारियों को चौथा समयमान वेतनमान का लाभ दिया गया है, पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान के आदेश आज तक नहीं किए गए हैं ।
  • स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है।
  • अध्यापकों को वरिष्ठता का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
  • प्रदेश में कई विभागों में हजारों अनुकंपा नियुक्तियां लंबित है सीपीसीटी/डीएड/टीजीटी परीक्षा का वास्ता देकर प्रदेश में अनुकंपा नियुक्तियों को रोका जा रहा है।
  • नियमित पदों को समाप्त कर संविदा और आउटसोर्स में बदला जा रहा है।

CM डॉ. मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सुबह 10.55 बजे विधानसभा आगमन होगा। सीएम दोपहर 1.45 बजे भोपाल से सतना रवाना होंगे। 3 बजे सतना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शाम 5.45 बजे भोपाल आगमन होगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H