शब्बीर अहमद, भोपाल। धनतेरस पर एमपी सरकार गरीबों को आज बड़ी सौगात देगी। आज साढ़े चार लाख परिवारों का सपना साकार होगा। साढ़े चार लाख परिवारों को अपना घर (पीएम आवास) मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौगात देंगे। ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सौगात मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेंगे। पिछले 35 दिन में तीसरा मौका जब पीएम मोदी एमपी को तीसरी बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल जनता को भी संबोधित करेंगे। सतना में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में युवाओं को आज रोजगार देंगे। सुबह 10 बजे से भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। साल भर में 10 लाख रोजगार देने की पीएम ने घोषणा की थी। प्रथम चरण में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के 250 लोगों को मोदी वर्चुअली नियुक्ति पत्र देंगे। भोपाल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। राजपत्रित, अराजपत्रित, SI, LDC, स्टेनो, पीए, आयकर, निरीक्षक, MTS जैसे पदों पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
सीएम शिवराज आज सतना जिले के दौरे पर रहेंगे। सतना जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे सतना के लिए रवाना होंगे सीएम शिवराज। 4 बजे पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
मप्र के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बड़े स्तर पर धनतेरस मनाया जाएगा। मेडिकल स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स और मरीज के परिजन मिलकर भगवान धन्वंतिर की पूजा करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। अब से हर साल मेडिकल कॉलेजों में धूमधाम से धनतेरस मनाया जाएगा।
भोपाल में फटाखे बेचने के लिए गाइडलाइन तय किया गया है। सुतली बम और सीरीज बम बेचने पर रोक रहेगी।दुकानदार पर ये पटाखे बेचे या जमा किए तो लाइसेंस निरस्त होगा और थाने में केस दर्ज भी किया जाएगा। दुकानों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम भी जरूरी है। एसडीएम दुकानों की जांच करेंगे। 1500 किलो एवं 500 किलो की दो दुकानों के बीच 15 मीटर की दूरी होना जरूरी किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक