शिखिल ब्योहार,भोपाल: मध्यप्रदेश में आज प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल उद्बोधन से 5 लाख नवमतदाता जुड़ेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज बीजेपी नवमतदाताओं के बीच पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवमतदाताओ से संवाद करेंगे। पीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के 50 लाख नव मतदाताओं को संबोधित। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल के हिंदी भवन में नवमतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे। विधानसभा स्तर पर एमपी में 460 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन होंगे।
चयनित अभ्यर्थियों को सीएम सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
MPPSC चयनित अभ्यर्थियों के साथ आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव संवाद करेंगे। MPPSC 2019 और 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को सीएम आज नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम सुबह 10:30 बजे रवींद्र भवन में नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। सीएम आज कुल 686 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नियुक्ति पत्र के साथ चयनित अभ्यर्थियों को सरकार के विजन से भी रूबरू करवाया जाएगा। पिछले 2 दशकों में प्रदेश की प्रगति पर प्रेजेंटेशन भी होगा। गुड गर्वनेंस, टेक्नॉलाजी इन गर्वनेंस, सीएम हेल्पलाईन को लेकर भी फोकस रहेगा।
आम जनता के लिए खुलेगा राज भवन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में राज भवन आम जनता के लिए भी खोला जाएगा। 25 से 27 जनवरी 2024 तक लोग राज भवन के भीतर जा सकेंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक राज भवन खुला रहेगा। वहीं 26 जनवरी को राजभवन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक खुला रहेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत और मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और कठपुतली के शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर देश की उपलब्धियों के थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए गए हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी की बैठक
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश कार्यालय में ‘गांव चलो अभियान’ को लेकर बीजेपी ने आज बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे गांव चलो अभियान के संबंध में बातचीत होगी। बूथ और माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस किया जाएगा। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक