शब्बीर अहमद, भोपाल। MP MORNING NEWS TODAY: उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन रविवार को एकदिवसीय इंदौर दौरे पर रहेंगे। यहां अटल फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वे जन्म जयंती दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के डेली कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेंगे और कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे ‘समत्व’ में अभिनंदन कार्यक्रम और उसके बाद दोपहर 12:15 बजे इंदौर पहुचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों और स्वागत समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 2:20 बजे उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के इंदौर आगमन पर उनका स्वागत और उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2:50 से 3:50 के बीच स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद शाम 6:15 बजे भोपाल लौटेंगे।

एमपी के थानों में पुलिसकर्मी मनाएंगे ध्यान दिवस

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा की पहल पर आज विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा। 1 हजार से अधिक थानों में साप्ताहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। कार्यक्रम मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्था में हुए एमओयू के तहत होगा। पुलिसकर्मियों को निःशुल्क ध्यान प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के 1000 से अधिक पुलिस थानों (थाना, यातायात, महिला थाना, अजाक, अपराध शाखा सहित) में हर रविवार को नियमित रूप से ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक रिलैक्सेशन, गाइडेड ध्यान एवं आत्मावलोकन सत्र आयोजित होंगे। साथ ही हार्टफुलनेस मुख्यालय कान्हा शांतिवनम, हैदराबाद से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। 

‘मनरेगा’ पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मनरेगा का नाम बदलकर G-RAM-G करने पर कांग्रेस का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज प्रदेश में प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर  विरोध जटाऐंगे। दोपहर 1 बजे मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H