अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रमों में सुबह 10:50 मिनट पर भोपाल से रवाना होंगे। 11:55 डुमना एयरपोर्ट से ग्राम खिन्हा जिला मंडला पहुंचेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे से दो बजे तक महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2:15 पर मण्डल से रवाना होकर जबलपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। दोपहर 3:30 वीसी के ज़रिये वन्यप्राणी संरक्षण और संवर्धन पर प्रस्तावित अंराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होंगे।4:20 पर डुमना एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 5:05 बजे पर भोपाल पहुंचेंगे। शाम सात बजे से पार्टी कार्यालय में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में सीएम शिवराज शामिल होंगे।

हिंदुस्तान की जमीं पर पहुंचा भोपाल का जयंत

एमपी के जयंत की आज घर वापसी होगी। जयंत आज भोपाल पहुँचेगा। कल देर रात ही जत्था दिल्ली पहुँचा था। भोपाल में रहने वाला जयंत दो हफ़्ते से सूडान में युद्ध के बीच फँसा था। सरकार फँसे हुए नागरिकों को लाने का प्रयास लगातार कर रही थी। जयंत सही सलामत दिल्ली पहुंचा है। ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नागरिकों को बचाने का प्रयास किया गया।

भोपालवासियों को आज होगी दोहरी परेशानी

6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी और 60% इलाकों में पानी नहीं आएगा। सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती होगी। शहर के शिवनगर, आनंद नगर, कल्पना नगर, सोना गिरी, सीआई कॉलोनी, पुलिस क्वार्टर, यूनानी सफाखाना, आधारशिला, विद्यानगर एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर कोलार प्लांट में मंगलवार को तीन बार बिजली गुल हुई थी। बिजली नहीं होने के कारण कोलार ओवरहेड टैंक खाली रह गए। आज राजधानी के 60 फीसद इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगा। इनमें चार इमली, चुना भट्टी, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, कोटरा, सुल्तानाबाद से लेकर बैरसिया समेत आसपास के हिस्से शामिल है।

दुष्कर्म पीड़िता ने की खुदकुशी

ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है। मृतिका ने 7 मार्च को एक युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। आरोपी को 20 अप्रैल को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली थी। आरोपी की जमानत के बाद से पीड़िता डिप्रेशन में थी। पति ने पुलिस को मृतिका का एक सुसाइड नोट दिया है। महाराजपुरा पुलिस सुसाइड नोट की जांच में जुटी है।

मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह पर आरोप तय: हो सकती है 2 साल की सजा, राज्यसभा सदस्यता भी हो सकती है रद्द

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus