अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan)के आज के कार्यक्रम (Tpday program) इस प्रकार है। सीएम शिवराज सुबह 9.30 बजे नव नियुक्त आरक्षकों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे सीएम हाऊस में पीएम मोदी (PM Modi) के परीक्षार्थियों से संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2023 (Pariskha pe charcha)होगी। दोपहर 12 बजे से सीएम के कार्यक्रम आरक्षित है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के नवनियुक्त 6000 पुलिस आरक्षकों को टिप्स देंगे। बेहतर सुरक्षा कर्मी बनने और कठिन हालातों से निपटने की टिप्स देंगे। आज नेहरू नगर पुलिस लाइन भोपाल में कार्यक्रम आयोजित है। प्रदेशभर से नवनियुक्त आरक्षकों को बुलाया गया है। CM शिवराज आरक्षकों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे। नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह होंगे। सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना भी मौजूद रहेंगे।
ध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है। राजधानी भोपाल में देर रात तक बारिश हुई है। प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल, भोपाल ,रीवा और सागर संभाग के जिलों के अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा ,खरगोन, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर,नरसिंहपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। सागर संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर और रीवा में भी मध्यम कोहरे के आसार है। अधिकतर जिलों में 14 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंचा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार भी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक