अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10:45 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सुबह 11. 20 पर सीएम हाउस में मुलाकात का दौर और सुबह 11.30 बजे आजीविका मिशन असम टीम का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण होगा। असम के सीएम वीसी के जरिये जुड़ेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का वक्त आरक्षित रखा गया है।
बीजेपी के दिगज्जों का एमपी में डेरा
विशेष जनसपंर्क अभियान के बहाने वोटर्स को साधने में एमपी बीजेपी जुटी है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी दमोह दौरे पर रहेंगे। प्रबुद्धजन सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करेंगे। प्रबुद्वजनों से भी मुलाकात करेंगे।
नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन आज होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम होगा। लगभग डेढ़ हजार से अधिक सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे। समिति के सदस्यों की समस्याओं और कांग्रेस सरकार बनने पर उनके निरारण के संबंध में कमलनाथ को मांग पत्र सौंपा जायेगा। कार्यक्रम को पीसीसी चीफ कमलनाथ सम्बोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश में आज से तबादलों पर से रोक हटी
आज से 15 दिन तक प्रदेश में तबादले हो सकेंगे। 15 जून से 30 जून तक जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल से ट्रांसफर हो सकेंगे। जिले के बाहर व विभागों में तबादलों पर ऊपरी अप्रूवल किसी भी संवर्ग में 20 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफर नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई। जिस जिले में अधिकारी पूर्व में पदस्थ रह चुका है, वहां पोस्टिंग नहीं होगी। प्रथम श्रेणी के अधिकारी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर ऊपरी अनुमोदन से होंगे।
मध्यप्रदेश नहीं रहेगा बिपरजॉय से अछूता
एमपी में भी बिपरजॉय का असर दिख सकता है। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग में तेज हवाएं और बारिश होगी। अन्य जिलों में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। कल ही राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के दौर के साथ हल्की बारिश हुई थी।कल से बिपरजॉय का हल्का असर दिख सकता है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर शिवपुरी, खरगोन, सीहोर ,बुरहानपुर उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। धार, बालाघाट, रतलाम में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
कांग्रेस की कमलनाथ सन्देश यात्रा
एमपी कांग्रेस के ओबीसी विभाग का कमलनाथ सन्देश यात्रा आज से प्रारंभ होगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले चरण में 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी। 12 दिन का कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण होगा। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के वादों को आम जनता को बतायेंगे। कमलनाथ संदेश यात्रा के माध्यम से जगह-जगह सभाओं का आयोजन करके जनता तक संदेश पहुंचाया जाएगा। किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
भोपाल से फ़िल्मी गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा गया
भोपाल हिस्ट्री फोरम ने गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा है। भोपाल गौरव दिवस पर दिए गए सेट में बयानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खां को लुटेरा कहने पर नोटिस भेजा गया है। जारी नोटिस में लिखा गया कि अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक महीने में भोपाल आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल दिवस समारोह के दौरान जो भी कहा वो असत्य और भ्रामक था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक