अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एमपी दौरा आज है। वे सतना में कोल समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। प्रदेश में पहली बार होगा कोल समुदाय का महासम्मेलन सतना में आयोजित है।
बता दें कि कोल जनजाति मध्यप्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है। एमपी में कोल जनजाति की 10 लाख से भी ज्यादा जनसंख्या है। प्रदेश में मुख्य रूप से रीवा, सतना, शहडोल, सीधी, पन्ना एवं सिंगरौली जिल कोल बाहुल्य है।
रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन
आज से रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन शुरू हो रहा है। सम्मेलन में शामिल होने एमपी कांग्रेस के दिग्गज रायपुर पहुंचे है।इनमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेता शामिल है। MP से कांगेस के करीब 788 प्रतिनिधि शामिल होंगे। MP से 502 डेलीगेट्स, 200 कोप्टेड मेंबर सहित पार्टी के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष अधिवेंशन में शामिल होंगे। चुनावी साल को देखते हुए एमपी को लेकर अधिवेशन में खास रणनीति बन सकती है। एमपी के दिग्गज नेता केंद्रीय संगठन के सामने प्रदेश की ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते है। रिपोर्ट के आधार पर चुनावी रूपरेखा हो तैयार सकती है।
वकीलों की काम बंद हड़ताल
प्रदेश के हजारों वकीलों की काम बंद हड़ताल का आज तीसरा दिन है। पुराने 25 प्रकरणों का तीन माह के अंदर निपटारा करने के लिए आदेश किया गया है। पारित आदेश का विरोध करते हुए वकील हड़ताल पर है। वकीलों का कहना है कि पुराने प्रकरणों के निराकरण को लेकर नए प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। आदेश को वापस लेने की मांग वकीलों का संघ
कर रहा है। अधिवक्ताओं के साथ नोटरी समस्त स्टाफ़ के अलावा टाइपिंग, फोटोकॉपी संचालक भी काम बंद कर रखें है।
अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 26 फरवरी तक हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण क़रीब हज़ारों प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पाई है। सोमवार तक मांग पूरी नहीं हुई तो आपातकालीन बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में बड़े फैसले लिए जाएंगे। बैठक के फैसले के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक