अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम शिव-राज सिंह चौहान सरकार के 3 साल पूरे होने का बीजेपी जश्न मनाएगी। बीजेपी आयोजनों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों में सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराया जाएगा। छह अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार होगा। 24 और 25 मार्च को लाडली बहना योजना का पंजीयन होगा। 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिव-राज सिंह चौहान को कार्यकर्ता धन्यवाद देंगे। 28 मार्च को युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में बाइक रैली आयोजित करेगा। 31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर सरकार के कार्यों की चर्चा की जाएगी। एक अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

शिव-राज के तीन साल बेमिसाल
मामा शिवराज आज युवाओं को बड़ी सौगात देंगे। आज राजधानी भोपाल में यूथ महापंचायत का आयोजन होगा। मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम होगा। प्रदेशभर 17-35 वर्ष आयु के युवा शामिल होंगे। राज्य युवा नीति का महापंचायत में लोकार्पण होगा। नई युवा नीति का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिव-राज सिंह चौहान करेंगे। यूथ महापंचायत में युवा सरपंच और पार्षद भी आमंत्रित किए जाएंगे, साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी, मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप लाभान्वित भी वितरित किए जाएंगे। कई ज़िलों से युवा भोपाल आएंगे और वर्चुअल भी जुड़ेंगे। यूथ महापंचायत का सीधा प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय
विश्वविद्यालय ग्राम पंचायत नगरीय निकाय में भी किया जाएगा। युवा पोर्टल की लॉन्चिंग के साथ राजीव पुरस्कार प्राप्त युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से भव्य कार्यक्रम शुरू होगा।

आज होगा शहादत की दास्तां पर स्मृति प्रसंग
मनोज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत की दास्तां सुनाई जाएगी। गीतकार मनोज मुंतशिर शहादत का स्मृति प्रसंग सुनायेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिव-राज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। शाम 6 बजे से शुरू होगा और ठीक 7.31 मिनट, जिस वक्त लाहौर की जेल में तीनों नवजवानों को फांसी दी गई थी, उसी वक्त यहां पर भी शहादत का वह आखिरी लम्हा दोहराया जाएगा। समारोह में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के परिवार के लोगों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। शहीद हुए जवानों में से मनोज पांडे और कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार के लोग भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। देश में पहली बार शहीदों की शहादत का रुपांकन होगा।

MP में आज से वकीलों की हड़ताल

MP में 92 हज़ार वकील हड़ताल पर रहेंगे। 23 मार्च से लेकर 25 मार्च तक प्रदेशभर में वकीलों की कलम बंद हड़ताल है। प्रकरण निराकरण की नई योजना के विरोध में वकीलों की हड़ताल है। हाईकोर्ट ने पुराने 25 प्रकरणों को तीन महीने में निबटाने का आदेश दिया है। सभी जिला अदालतें में तीन महीने में 25 पुराने केस निबटाने आदेश का है।वकीलों में 3 महीने की लाइम लिमिट पर नाराजगी है। MP की अदालतों में 19 लाख 78 हज़ार केस पेंडिंग है। ग्वालियर जिला कोर्ट में 76901 केस पेंडिंग है।

शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल, वरुण तोमर को मिला ब्रॉन्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus