शिखिल ब्यौहार, भोपाल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आज वे विशेष विमान ने जबलपुर पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर से डिंडोरी के लिए प्रस्थान करेंगे। दरअसल उप राष्ट्रपति आज डिंडौरी में आयोजित विश्व सिकल सेल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। 

सीएम मोहन आज डिंडौरी, जबलपुर और दिल्ली दौरे पर 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर, डिंडौरी और दिल्ली दौरे पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सबसे पहले जबलपुर पहुंचेगे जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनकी अगवानी करेंगे। सीएम का सुबह 9.05 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल में आगमन होगा। मुख्यमंत्री 9.55 बजे डुमना एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.05 बजे उपराष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर से डिंडौरी रवाना होंगे। दोपहर 1.45 बजे डिंडौरी से वापस डुमना एयरपोर्ट आयेंगे। मुख्यमंत्री 1.55 बजे डुमना एयरपोर्ट पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विदाई देंगे। फिर दोपहर 2.15 बजे वायुयान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

भोपाल के 20 इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

राजधानी भोपाल में बिजली कटौती जारी है। आज करीब 20 इलाको में बत्ती गुल रहेगी। बिजली मेंटेनेंस के कारण सप्लाई ठप रहेगी। सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कोकता ट्रांसपोर्ट नगर लक्ष्मण नगर शारदा नगर वन ट्री हिल्स अमृत पुरी गोपाल नगर निर्मल नगर एवं आसपास के इलाके में। सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 तक विद्यानगर सुरेंद्र पैलेस नारायण नगर एवं आसपास के इलाके में लाइट नहीं आएगी। वहीं सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक होशंगाबाद रोड सागर रॉयल नंदन पैलेस आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m