शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के मकसद से निकाली जा रही इस यात्रा का शुभारंभ आज शाम 4 बजे होगा। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।
MP IAS BREAKING: सीएम डॉ.मोहन यादव के प्रमुख सचिव बने राघवेंद्र सिंह, आदेश जारी
उज्जैन से होगी यात्रा की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों, यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों को लेकर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से वर्चुअल चर्चा की। प्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है। यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्य प्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से गई है। मुख्यमंत्री उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और वैन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का पन्ना दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज पन्ना दौरे पर रहेंगे। वे यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।
CM डॉ. मोहन यादव के फरमान का बड़ा असर
मध्य प्रदेश में CM डॉ. मोहन यादव के फरमान का बड़ा असर दिखने लगा है। बिना सख्त कार्रवाई के 70 फीसदी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर निकाल लिए गए है। सिर्फ एक लाउडस्पीकर और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रक प्रावधानों का पालन किया जा रहा है। 7 दिनों के अंदर शत प्रतिशत अमल का आदेश दिया गया है।
CM बनने के बाद डॉ. मोहन यादव दूसरी बार गृह जिले का दौरा करेंगे
मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव आज दूसरी बार अपने गृह जिले उज्जैन का दौरा करेंगे। सीएम के भव्य स्वागत के लिए की ख़ास तैयारी की गई है। 5 किलोमीटर लंबी रैली निकाली जाएगी। यह रैली दशहरा मैदान से विभिन्न मार्गों से होते हुए गुदरी चौराहा पहुंचेगी, जहां सभा के बाद रैली का समापन होगा। सीएम की रैली के लिए पुलिस ने भी की खास सुरक्षा व्यवस्था की है। वहीं सीएम मोहन विकसित भारत संकल्प यात्रा यहां से आगाज भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
सुबह 10.45 बजे पहुंचेंगे शौर्य स्मारक, शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर वर्ष 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्मृति में शहीदों को करेंगे नमन.सुबह 11.15 बजे निवास विंध्य कोठी पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए होंगे रवाना. 3 बजे उज्जैन पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक