भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।। परीक्षा में भाग लने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर, 2023 से शुरू होगी। जो 21 अक्तूबर, 2023 तक चलेगी। वहीं प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में होगी। प्रथम पाली में जनरल स्टडीज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और जनरल एबिलिटी परीक्षा दोपहर 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CGPSC Result 2022 : भैया कलेक्टर, भाभी एसपी, पापा BEO, मम्मी टीचर, अब बेटे ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद, जानिए सरकारी स्कूल से लेकर IIT कानपुर तक का सफर …

उम्र सीमा

कुल 227 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन फीस

मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी। जबकि
अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपये परीक्षा फीस देगी पड़ेगी।

क्वालिफिकेशन

परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही रोजगार पंजीयन भी जरूरी है।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus