राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के होटल आमेर ग्रीन्स  में आयोजित ‘मध्यप्रदेश एमएसएमई समिट 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान  शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में उद्यमशील संस्कृति को बढ़ावा देने और नवाचार की भावना को विकसित करने में एम.पी.एमएसएमई समिट-2023 सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्यमियों, विषय विशेषज्ञों से प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा और वे विभिन्न क्षेत्रों में नई संभावनाओं से परिचित भी हो सकेंगे। 

एमपी कांग्रेस का हारी हुई सीटों पर मेगा प्लान: बूथ कमेटी करेगी तैयार, बीजेपी पन्ना प्रभारी की तर्ज पर ‘सुपर 66’ पन्ना सैनिक की भी करेगी नियुक्ति

आगे भी हम आने वाले है- शिवराज

MSME समिट में शामिल हुए उद्योगपतियों से सीएम शिवराज ने कहा कि आगे भी हम आने वाले है। आप सोचो उद्योगों के लिए और क्या कर सकते है। उन्होंने कहा कि ये मत सोचो कि तीन-चार महीने में चुनाव आने वाले है, क्योंकि आगे भी हम ही आने वाले है। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले भी हम और नई योजनाएं बनाने वाले है। शिवराज ने कहा कि मप्र में बनने वाले एक्सप्रेस के दोनों और उद्योग स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के बासमती की सुगंध अमेरिका और कनाडा तक बिखरी हुई है। 

हारी हुई सीटों की रिपोर्ट तैयार: दिग्विजय ने कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट, एक महीने के अंदर हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

कभी-कभी जो काम बड़े उद्योग नहीं कर सकते वो छोटे उद्योग कर देते हैं- शिवराज

सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे उद्योग बड़े उद्योगों से अधिक रोजगार देते हैं। कभी-कभी जो काम बड़े उद्योग नहीं कर सकते वो छोटे उद्योग कर देते हैं। शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, देश की जीडीपी में मप्र का योगदान हमसे पहले 3.6% था, जो आज बढ़कर 4.8 % हो गया है। प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी, आज 1 लाख 40 हजार है।

 महाकाल लोक पर कही ये बात

वहीं सीएम ने महाकाल लोक में केबल कार चलाने की भी बात इस समिट के जरिए कही है। उन्होंने कहा कि केबल कार के साथ रोप वे भी चलाया जाएगा। वहीं भोपाल में भी केबल कार चलाने की प्लानिंग की बात उन्होंने कही।  

पूर्व मंत्री जयवर्धन ने पंचायत मंत्री पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप: पलटवार में सिसोदिया ने कहा- सुना है मेट्रो ट्रेन की पहली किस्त में आपने बहुत बड़ा कमीशन लिया था

अगले 3 साल में मप्र में नहीं रहेगा कोई बेरोजगार- ओमप्रकाश सकलेचा 

वहीं समिट में शामिल हुए एमएसएमई मिनिस्टर ओमप्रकाश सकलेचा का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले 3 साल में मध्य प्रदेश में कोई बेरोजगार नहीं रहेगा। अगले 3 साल प्रदेश में बेरोजगारी शब्द खत्म हो जाएगा। इसके अलावा सकलेचा ने कहा कि इस बार भी बीजेपी की सरकार आ रही है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus