मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले के तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक प्रकरण में नक्शे में अमल करने से रोकने के लिए एक व्यक्ति ने राजस्व निरीक्षक के साथ तहसील कार्यालय में मारपीट की। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार मुरैना तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अनुपम श्रीवास्तव के साथ रवि सारस्वत नाम का एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे, तब रवि सारस्वत कार्यालय में पहुंचा। एक प्रकरण में नक्शे में अमल करने की कार्रवाई नहीं करने के लिए दबाव बनाने लगा।

MP में कहीं गर्मी तो कहीं बारिश: बूंदाबांदी के बाद फिर शुरू हुई तीखी गर्मी, वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने से तापमान में आया उछाल

अधिकारी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो रवि ने उनके साथ मारपीट कर दी। राजस्व निरीक्षक का आरोप है कि रवि ने उनके साथ चप्पलों से मारपीट की। इस बात की शिकायत राजस्व निरीक्षक ने कोतवाली में मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कूनो नेशल पार्क के बाड़े से जंगल में छोड़े गए 3 और चीते: पर्यटक चीतों का कर सकेंगे दीदार, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus