भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश देश में अपनी एक अलग पहचान लेकर उभरने वाला है। जून माह की 10 तारीख को प्रदेश के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ेगा, जो स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। इस दिन प्रदेश की गरीब और मध्यम वर्ग की सवा करोड़ बहनों के जीवन में उजास लाने के लिये मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से एक-एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में अंतरित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से शाम 6 बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद कर सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे।

अपने आप में देश की अनूठी इस योजना के प्रति बहनों में जो उत्साह देखने को मिला है, उसी का परिणाम है कि 5 मार्च 2023 को सीएम शिवराज द्वारा योजना की घोषणा के सिर्फ 35 दिन में एक करोड़ 25 लाख से अधिक आवेदन मिले। इन सभी आवेदनों का परीक्षण कर पात्र आवेदक बहनों के खातों का KYC का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया।

MP की सुर्खियां: सीएम शिवराज आज जबलपुर दौरे पर, लाडली बहनों के खातों में राशि करेंगे ट्रांसफर, दो दिवसीय एमपी दौरे पर डीके शिवकुमार, राजधानी में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा

30 अप्रैल तक जमा हुए आवेदन

शिवराज सरकार (Shivraj Government) की महत्वाकांक्षी योजना में से एक ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Bahna Yojana) को लेकर जबरदस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा बहनों ने पंजीयन कराया है। 25 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। 30 अप्रैल तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई। एक मई को प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची जारी की गई। अंतिम सूची जारी होने के बाद 15 मई तक ऑनलाइन आपत्ति मंगवाई गई। दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति ने 16 मई से 30 मई तक जांच कर निराकरण किया। इसके बाद 1 जून से लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

सवा करोड़ महिलाओं ने भरे हैं फॉर्म

इस योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं। पात्र बहनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए बैंक के स्तर पर डीबीटी संबंधी कार्यवाही भी की गई है।

MP में कहां कितना हुआ पंजीयन

  • भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56 पंजीयन
  • ग्वालियर जिले में 3 लाख 8 हजार 90 रजिस्ट्रेशन
  • जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 72
  • इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 384
  • छिंदवाड़ा में 3 लाख 91 हजार 696
  • रायसेन में 2 लाख 43 हजार 362
  • राजगढ़ में 2 लाख 89 हजार 152
  • सीहोर में 2 लाख 36 हजार 486
  • विदिशा में 2 लाख 70 हजार 981
  • भिंड में 2 लाख 71 हजार 555
  • मुरैना में 3 लाख 29 हजार 457
  • श्योपुर में 1 लाख 08 हजार 267 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना को लेकर हुई बैठक, जानिए सरकार ने खाते में क्यों भेजे 1-1 रुपए ?

जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री चौहान 10 जून को जबलपुर में राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना की पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक हजार रूपए की राशि अंतरित करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे।

प्रदेश में उत्सव का माहौल

अब प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री शिवराज सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिये सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा। सीएम शिवराज के दिल से निकली “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” सवा करोड़ बहनों की जिंदगी को आसान बनाने और खुशियों से भरने में अहम भूमिका अदा करेंगी। मुख्यमंत्री कहते है कि प्रदेश की मेरी बहनों के लिये खुशहाली का नया दौर प्रांरभ हो रहा है, आइये उत्सव के साथ खुशियां मनाये।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus