अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (mukhyamantri sikho kamao yojana) 4 जुलाई को लॉन्च होगी। भोपाल के रवींद्र भवन में योजना का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। प्रदेश सरकार इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी उपलब्ध कराएगी। युवाओं को 8 हजार से 10 हजार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरूआत 4 जुलाई को होगी। रवींद्र भवन भोपाल में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हो। कार्यक्रम में एमएमएसकेवाय (MMSKY) पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में जोड़ा जाए। कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री ने योजना का विभिन्न प्लेटफार्म से बेहतर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
MP में युवाओं के लिए सबसे बड़ी और जरूरी खबर: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आज से पंजीयन शुरू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक