मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में भी बीजेपी ने एकतरफा बाजी मारी है। 169 नगर परिषदों के परिणामों में से बीजेपी ने 123 सीटें जीतीं हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 25 परिषद ही आईं। 21 सीटों पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

देखिए कहां किस पार्टी की हुई जीत

नीमच जिले की मनासा नगर परिषद में 10 बीजेपी, 4 कांग्रेस और 1 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के पार्षद जीते।

नीमच की रतनगढ़ नगर परिषद में 10 बीजेपी और 3 कांग्रेस और 2 निर्दलिय प्रत्याशी जीते।

नीमच की अठाना नगर परिषद में 9 बीजेपी, 4 कांग्रेस , 1 आम आदमी पार्टी और 1 निर्दलिय विजय रहा

नीमच की सिंगोली नगर परिषद में 15 में से 9 बीजेपी और 3 कांग्रेस और 3 निर्दलिय प्रत्याशी विजय रहे।

सरवानिया महाराज नगर परिषद में 11 बीजेपी और 4 सीट पर कांग्रेस

नीमच की नयागांव नगर परिषद में 4 बीजेपी, 7 कांग्रेस, 1 बसपा और 3 निर्दलीय विजय रहे।

नीमच की रामपुरा नगर परिषद में 5 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 4 निर्दलीय प्रत्याशी विजय रहे।

नीमच की डिकेन नगर परिषद में 12 बीजेपी, 1 कांग्रेस और 2 निर्दलीय प्रत्याक्षी विजय हुए।

नीमच की कुकड़ेश्वर नगर परिषद में भाजपा को 8 सीट, कांग्रेस 4 और निर्दलीय 3 प्रत्याशी जीते।

अनूपपुर जिले की बनगवां ( राजनगर) नगर परिषद में निर्दलीय प्रत्याशियों की चलेगी मर्जी। 09 निर्दलीय जीते। 5 बीजेपी और 01 सीट पर कांग्रेस जीती।

अनूपपुर की नगर परिषद डूमर कछार में कांग्रेस का खाता नहीं खुला। बीजेपी की बनेगी नगर सरकार। बीजेपी के 10 पार्षद जीते।

पन्ना जिले की पवई नगर परिषद में बीजेपी 10, कांग्रेस 03 और अन्य-02 प्रत्याशी जीते।

पन्ना जिले की अमानगंज नगर परिषद में बीजेपी-08, कांग्रेस- 04 और अन्य -03 प्रत्याशी जीते।

पन्ना जिले की गुनोर- नगर परिषद में बीजेपी 10, कांग्रेस 01 और अन्य-04 प्रत्याशी जीते।

रायसेन की सुल्तानपुर नगर परिषद में 06 भाजपा, 06 कांग्रेस और 03 निर्दलीय उम्मीदवार जीते।

रायसेन की ओबेदुल्लागंज नगर परिषद में 12 भाजपा, 02 कांग्रेस और 01 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते।

रायसेन की साँची नगरपरिषद में 01 कांग्रेस, 01 निर्दलीय और 12 भाजपा के प्रत्याशी जीते।

नर्मदापुरम की सिवनी मालवा नगरपरिषद में 15 वार्डों में 8 भाजपा, 4 कांग्रेस, 2 निर्दलीय और 1 नागरिक मोर्चा के प्रत्याशी जीते।

नर्मदापुरम की माखननगर नगर परिषद में भाजपा 6, कांग्रेस 6 और 3 निर्दलीय जीते।

नर्मदापुरम की बनखेड़ी नगर परिषद में भाजपा 11, कांग्रेस 2 और निर्दलीय 2 जीते है।

नर्मदापुरम की बनखेड़ी नगर परिषद में बीजेपी 11, कांग्रेस 2 और निर्दलीय 2 सीट पर विजय।

झाबुआ की नगर परिषद मेघनगर के 15 वार्डों में 8 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं।

खरगोन की कसरावद नगर परिषद -10 कांग्रेस, 4 बीजेपी-1 निर्दलीय

खरगोन की करही नगर परिषद -8 बीजेपी, 7 कांग्रेस

खरगोन की बिस्टान नगर परिषद – बीजेपी- 07, कांग्रेस-6 और निर्दलीय 2 (स्पष्ट बहुमत नहीं)

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर नगर परिषद में कमल खिला।

15 सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा ने जीत की दर्ज कमल खिलाराजगढ़ की कुरावर नगर परिषद में भाजपा ने जीती 8 सीटें, स्पष्ट बहुमत मिला।

सिवनी जिले की केवलारी और छपारा नगर परिषद में बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। छपारा नगर परिषद के कुल वार्डों 15 में 07 बीजेपी, 03 कांग्रेस और 05 निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। केवलारी नगर परिषद के कुल वार्डों 15 में 09 बीजेपी, 03 कांग्रेस, 02 गोंडवाना और 01 निर्दलीय जीते हैं।

भिंड जिले की गोरमी नगर परिषद में बीजेपी के 6 पार्षद चुने गए, वहीं कांग्रेस को 7 वार्डों में जीत हांसिल हुई, जबकि 2 पार्षद निर्दलीय चुने गए। वहीं मेहगांव नगर परिषद में भाजपा 4 वार्डों में सिमट कर रह गई। कांग्रेस 8 पार्षद बनाकर बहुमत के साथ अध्यक्ष चुनेगी। मालनपुर नगर परिषद में 15 में से 6 पार्षद निर्दलीय बने।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus