भोपाल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने लिस्नर्स को अपने पसंदीदा गाने सुनाने व उनका मनोरंजन करने के बाद माय एफएम ने एमपी के विकास में योगदान देने वाले शख्सियतों का सम्मान किया है। माय एफएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 की शुरुआत भोपाल रेडिसन होटल में की गई। एक्सीलेंस अवॉर्ड में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शामिल हुए। वहीं Lalluram.com और NEWS24 MP-CG ने इस कार्यक्रम में बतौर डिजिटल पार्टनर अपनी भूमिका निभाई।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। माय एफएम एक्सीलेंस अवार्ड 2024 में लगभग 40 से अधिक शख्सियतों का सम्मान किया गया है। जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, रियल एस्टेट, उद्योग के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। डिप्टी सीएम ने इस दौरान कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले आंत्रप्रेन्योर का हौसला बढ़ता है। यह हमारे भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा है। अच्छा काम करने वालों को समाज के सामने प्रस्तुत करना और उन्हें अवार्ड देना, जिससे उनका हौसला बढे। साथ ही जो इस क्षेत्र में शुरुआत कर रहे हैं उनका भी मनोबल बढ़े। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m