पीयुष जायसवाल, नागदा/ व्यंकटेश द्विवेदी, सतना/ धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के नागदा, निवाड़ी और सतना में भीषण सड़क हादसे हुए हैं, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
निवाड़ी में दो लोगों की मौत
निवाड़ी जिले में ओरछा मार्ग पर चंद्रपुरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत दो बच्चे घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी शादी समारोह से लौटकर टीकमगढ़ से झांसी जा रहे थे, तभी यहा हादसा हो गया।
शर्मसार: मंदिर के पास नवजात को फेंककर बाइक सवार फरार, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
बाइक सवार युवक की मौत
उज्जैन के नागदा में उन्हेल-इंगोरिया मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 महिला और 1 बच्चा शामिल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक युवकी की हालत गंभीर बनी हुई है।
कार ने सब्जी बेच रहे मां-बेटे और एक बाइक को मारी टक्कर
इधर, सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पन्ना रोड में रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां एक बेलगाम कार ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे मां-बेटे और एक बाइक को टक्कर मारते हुए नाले में जा घुसी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। उनको स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद कार चला रहा युवक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक