हेमंत शर्मा, इंदौर/ पीयुष जायसवाल, नागदा(उज्जैन)। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर आने पर राहुल गांधी व कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को नागदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर पुलिस की निशानदेही पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया हैफिलहाल इंदौर पुलिस उसे अपने साथ ले आई है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी कई लोगों को फोन व पत्र पर धमकी दे चुका है। पुलिस ने उसे तलाशने के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी चेक किए। आधा दर्जन शहरों में होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन में छापामारी की। आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश रायबरेली का रहने वाला है। घर छोड़कर कई वर्षों से बाहर रहता था। वह खालसा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इसी कार्यक्रम में कमलनाथ भी शामिल हुए थे, जिसके बाद पंजाब से आए कीर्तनकार ने उनका विरोध किया था।

राहुल गांधी ने टंट्या मामा को दी श्रद्धांजलि: जनजातीय सभा में बोले- जब आपके महापुरुषों को फांसी पर लटकाया गया, तब अंग्रेजों को RSS का साथ था

इस तरह नागदा पुलिस ने पकड़ा

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर आने पर जूनी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पत्र के माध्यम से इंदौर शहर को दहलाने व राहुल गांधी और कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और लगातार एक शख्स को तलाश कर रही थी। आरोपी की लोकेशन नागदा मिलते ही पुलिस ने दया उर्फ प्यारे उर्फ नरेंद्र सिंह को पकड़ लिया।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल यात्री ने हिन्दुत्व को बताया कुरुप: वीडी शर्मा बोले- यात्रा में हो रहा हिंदुत्व पर प्रहार, जवाब दें राहुल, दिग्विजय सिंह ने किया पलटवार

एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने उन्हें एक फोटो भेजा था। फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश रही थी। गुरुवार को पुलिस को दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि इस हुलिए वाला व्यक्ति नागदा में बाईपास पर है। पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है। इंदौर क्राइम ब्रांच में जो नाम बताया था वही नाम वह व्यक्ति अपना बता रहा है। हालांकि इंदौर पुलिस द्वारा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus