पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। आज कल छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी विवाद करने लग जाते हैं और जान तक दे देते हैं। जिंदगी की कोई वैल्यू नहीं रह गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि नर्मदापुरम में एक युवक ने जले चावल परोसने पर पत्नी से हुई कहासुनी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।

MP BREAKING: छठ पूजा में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी बस पलटी, 15 से अधिक घायल

नर्मदापुरम शहर के वीटीआई इलाके में रहने वाले विक्रम रैकवार उम्र 26 वर्ष को उसकी पत्नी ने जले हुए चावल परोस दिए, इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया और नाराज होकर विक्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विक्रम तहसीलदार की गाड़ी चलाता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में शहरी इलाके में दो लोगों ने आत्महत्या की है।

गैंगरेप, गुस्सा और एक्शन: आरोपियों के अवैध मकानों पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, महिलाओं ने की दरिंदों को फांसी देने की मांग

कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार की अनुबंधित वाहन के ड्राइवर विक्रम रैकवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बताया जाता है पारिवारिक कारणों के चलते यह कदम उठाया है।

बीजेपी में गुटबाजी हावी ! जिला अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज स्थानीय नेता, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री से की शिकायत

इधर, टीवी का वॉल्यूम तेज कर युवक ने लगाई फांसी

इसी तरह संजय नगर निवासी योगेश केवट ने आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक ने फांसी लगाने से पहले टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया था। घटना के दौरान उसकी मां घर के बाहर थी, जब वह कमरे में गई तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus