पप्पू खान, पिपरिया (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने संत रविदास की जयंती से पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली थी। यात्रा के जरिए विधायक-मंत्री गांव-गांव और वार्डों तक पहुंचकर सरकारी उपलब्धियों को गिनाया। लेकिन यात्रा के समापन होने के एक दिन बाद ही नर्मदापुरम के पिपरिया में शर्मसार करने वाली तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, पिपरिया के शासकीय अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने पर परिजनों को ऑटो में शव रखकर ले जाना पड़ा।
दरअसल, बनखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की बीमारी के कारण आज उपचार के दौरान मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए शव को घर ले जाने के लिए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शव वाहन मांगा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन वाहन उपलब्ध नहीं करा पाया। इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने आर्थिक मदद करके ऑटो में शव को भिजवाने की व्यवस्था की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
उज्जैन में गुजरात पासिंग कार में मिला शव: नरसिंह घाट के पास खड़ी थी गाड़ी, शराब की बोतल भी बरामद
बता दें कि दो सप्ताह के अंदर शव वाहन ना मिलने की यह दूसरा मामला है। इससे कुछ दिन पहले ही शव वाहन नहीं मिलने पर परिजनों को युवक का शव बाइक से गांव तक ले जाना पड़ा था। आज दूसरी बार जब शव वाहन के लिए परिजनों को भटकना पड़ा। आखिरकार समाजसेवियों ने मदद कर शव घर तक भिजवाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक