इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को किसी तरह बचा लिया गया। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की हिंगलाज देवी मंदिर घाट की है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चे परिजनों के साथ आर्ष गुरुकुल में शिविर में शामिल होने आए थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने 1 बच्चे को बचा लिया, लेकिन अन्य 2 बच्चों को बचाने में वे असमर्थ रहे।

MP Fire News: ग्वालियर में ट्रांसफार्मर में भड़की चिंगारी, सिवनी में पशु आहार प्लांट में लगी भीषण आग

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शवाें को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों की शिनाख्त विदिशा निवासी केशव और आर्यन के रूप में हुई है। गौरतलब है कि 3 दिन में नर्मदा नदी में डूबने से 4 बच्चों की जान जा चुकी है।

प्रेमी युगल ने जालिम दुनिया को कहा अलविदाः ट्रेन के सामने कूदकर एकसाथ दे दी जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H