इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक बिजली सब स्टेशन के ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यालय में अजगर के 30 अंडे मिले. जिसमें कुछ सांप जमीन पर रेंगते मिले. सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू किया.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला शहर के न्यू एसपीएम कॉलोनी के 3 नंबर गेट के पास स्थित सब स्टेशन ऑफिस का है. जहां रविवार को अजगर प्रजाति के 30 अंडे पाया गए, जिसमें से 15 अजगर इंडियन रॉक पायथन के बच्चे अंडों से निकालकर बाहर आफिस के कमरे की जमीन पर रेंगते दिखाई दिए. कर्मचारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.

व्यापारी के घर बड़ी चोरी: नकाबपोश बदमाशाें ने बोला धावा, लाखों रुपए लेकर हुए फरार

इसके बाद सर्पमित्र रवि टंडन को बुलाया गया. सर्पमित्र ने अपनी टीम के साथ सभी अजगर के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया. मौके से अंडे देने वाली मादा अजगर नहीं मिली है. वहीं अब कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

युवक की पुलिस कस्टडी में मौत: चोरी के शक में लाया गया था थाने, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर हत्या करने के लगाए आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m