इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां रेलवे स्टेशन में छिंदवाड़ा से अमृतसर जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस की बोगी की छत पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक चढ़ गया. इस दौरान वह ओएचई लाइन के करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया. आरपीएफ ने युवक आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है.
दरअसल, यह घटना नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर- 01 की है. जहां पातालकोट एक्सप्रेस की बोगी की छत पर से बैठा एक युवक ओएचई लाइन के करंट से झुलस गया. करंट लगते ही तेज धमाका हुआ और युवक ट्रेन की छत पर ही गिर गया. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही आरपीएफ स्टॉफ ने घायल को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया.
बताया जा है कि वह पर ही बैठकर इटारसी से नर्मदापुरम पहुंचा था. करंट की चपेट में आने से युवक के सिर, हाथ, पीठ बुरी तरह झुलस गया। वहीं युवक को देख वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, घायल युवक को इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बड़ी खबर: सिवनी में 50 से ज्यादा गोवंश की निर्मम हत्या, नदी और तालाबों में मिले शव, तनाव का माहौल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक