इंद्रपाल सिंह, इटारसी। पुलिस अधिकारी बनकर इटारसी (Itarsi) के सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी महिलाओं की आवाज निकालकर सराफा व्यवसायियों के साथ धोखाधड़ी करता था। साइबर टीम की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

BCLL की बस में मारपीट, Video: खुद को RTO अधिकारी बताकर टिकट चेक कर रही थी महिला, कंडक्टर ने रोका तो उसी से भिड़ गई

इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 22 मार्च 2023 की दोपहर में इटारसी थाने में एक महिला एसआई सरला यादव ने फोन किया कि वह एक महिला रूपा साहू को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने चोरी का माल नयनतारा जेवलर्स को बेचा है, उसका चालान कोर्ट में पेश किया जाना है, थाने से दो पुलिसकर्मी भेज दीजिए, जब पुलिस वहां पहुंची तो जेवलर्स संचालक डर गया। उसने महिला पुलिस अधिकारी के बताए नंबर पर 15 हजार रुपए भेज दिए। दूसरे दिन फिर सराफा व्यवसायी के पास फोन आया कि और पैसे डालो, जिसके बाद सराफा व्यवसाई ने सिटी थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थाने में उक्त महिला एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

चौराहे पर दामाद की पिटाई, VIDEO: पत्नी को जान से मारने की दे रहा था धमकी, ससुराल वालों ने जमकर पीटा

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो वह महिला एसआई नहीं जबलपुर निवासी 22 वर्षीय युवक संकेत यादव निकला, जो महिलाओं की आवाज निकालकर लोगों से रुपए की धोखाधड़ी करता था। इटारसी पुलिस ने आरोपी को साइबर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कटनी से गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

मुंबई बाजार में ‘गुंडई’: मामूली विवाद में युवक ने तलवार से किया हमला, हिंदू संगठन ने थाने का किया घेराव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus