इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के केसला ब्लॉक के ग्राम बारधा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मामी-भांजे की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

मदरसों में हिंदू बच्चों को इस्लाम की तालीम, NCPCR की रिपोर्ट में खुलासा  

मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को सुखतवा के बारधा गांव में एक ही परिवार के कुछ लोग मूंग काट रहे थे। उसी दौरान शाम के समय तेज बारिश होने लगी। जिसे देख सभी लोग खेत मे बने टप्पर में जाकर बैठ गए। अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली टपरिया में गिर गई। जिससे मामी भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल है। 

नर्सिंग फर्जीवाड़े में कॉलेज संचालकों को सुप्रीम झटकाः हाईकोर्ट के आदेश पर SC ने दखल देने से किया इंकार

मृतक के पिता मुला सिंह काजले ने बताया कि परिवार के लोग मूंग काटने खेत गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश हो गई। जिससे बचने के लिए सभी लोग खेत में बने टप्पर में चले गए। तभी तेज गर्जना के साथ अचानक से टप्पर के ऊपर ही बिजली गिर गई। हम कुछ समझ पाते तक दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि घटना में दो लोग गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है।     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m