इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नर्मदा सेना के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता और समन्वयक अभिनेता विक्रम मस्ताल सोमवार को नर्मदापुरम पहुंचे। यहां उन्होंने सेठानी घाट में महाआरती कर नर्मदा सेवा सेना अभियान की शुरुआत की। साथ ही इस अभियान से जुड़ने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को इसकी सदस्यता दिलाते हुए उद्देश्य की सफलता के लिए संकल्प भी दिलाया।
नर्मदा सेना के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 साल में वर्तमान सरकार ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए कोई काम नहीं किया है। आज भी कोरी घाट पर बहने वाला नाला नर्मदा में समाहित हो रहा है। नाले को खत्म करने के लिए नर्मदा नदी के बीच में मंच बनाकर घोषणा की गई थी कि नाले को हम खत्म कर देंगे, लेकिन वह नाला आज तक खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा सेना के अभियान के छह उद्देश्य है। जिनमें नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए काम किया जाएगा।
MP Transfer Breaking: परिवहन विभाग में थोकबंद तबादले, देखें सूची
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि नर्मदा नदी की 21 सहायक नदियां उत्खनन के कारण सूख चुकी हैं। वहां पर भी अतिक्रमण कर लिया गया है। नदियों के पानी को भी रोक दिया गया है और अवैध उत्खनन के माध्यम से जलीय जीवों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इन सब पर लगाम लगाने के लिए हम बातचीत करेंगे। आज ये हालत है कि बीच नर्मदा नदी के अंदर टापू बनाकर जहाज के माध्यम से उत्खनन किया जा रहा है। कानून ओर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसमें मंत्रियों के परिजन लगे हुए हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। इसके लिए हमारा संगठन प्रयास करेगा।
उन्होंने नर्मदा सेवा सेना की सदस्यता को लेकर कहा कि यह गैर राजनीतिक संगठन है। इसमें दूसरे विचारधार को मानने वाले लोग भी जुड़ सकते हैं। अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने शिवराज जी को भी आमंत्रित किया है कि अगर वे जुड़ना चाहे तो इस संगठन से जुड़ सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें अवैध उत्खनन पर रोक लगानी पड़ेगी। सभी नदियों को बचाना ही हमारा उद्देश्य है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक