इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद में आज रामजी बाबा के मेले को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ था। बैठक के बाद भाजपा पार्षद पति जयकुमार चौकसे ने नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे से किसी बात पर बहस हो गई। इसी दौरान पार्षद पति जयकुमार चौकसे ने सीएमओ के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। सीएमओ ने पार्षद पति के खिलाफ कोतवाली थाने में एक लिखित आवेदन दिया। 

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत: मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस  

सीएमओ के आवेदन पर पुलिस ने पार्षद पति जयकुमार चौकसे के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पार्षद पति के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं पार्षदों के साथ कोतवाली पुलिस थाना पहुँची,और सीएमओ के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने पार्षद पति जय कुमार चौकसे एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सीएमओ के खिलाफ दिए ज्ञापन की जांच कराई जा रही है।

ऑनलाइन बुलवाई वेज थाली: खाया तो निकला नॉन वेज, पीड़िता बोलीं- ये धार्मिक भावना से खिलवाड़ 

सीएमओ नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठानी घाट तिलक भवन धर्मशाला के नीचे दुकान क्रमांक 01 जिस पर पार्षद पति जय कुमार चौकसे ने कब्जा कर रखा है। 6 महीने पहले डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का डिसीजन था कि यह दुकान खाली कराई जाए और जो दूसरे व्यक्ति को आवंटित हुई है, उसे प्रदान की जाए। मामले संबंधित को नोटिस जारी किया गया उक्त दुकान के संबंध में पार्षद पति जयकुमार चौकसे हाई कोर्ट गए। परंतु हाई कोर्ट में उनके पास दुकान के कोई स्पष्ट दस्तावेज नहीं थे तो उनके द्वारा दुकान की फाइल पर मुझसे पुरानी तारीख में आवंटन पत्र पर हस्ताक्षर करने लिए अनावश्यक मुझ पर दबाव डाला जा रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर पार्षद पति गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H