Vehicles Loaded With Cattle Seized: राजधानी भोपाल में निगम के स्लॉटर हाउस में  26 टन गौमांस बेचने की पुष्टि होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगतार हमलावर है। इस बीच नर्मदापुरम और धार में बड़ी संख्या में गौवंश का परिवहन करते हुए हिंदू संगठन ने गाड़ियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि नर्मदापुरम में पकड़े गए गोवंश बैतूल काटने के लिए ले जाए जा रहे थे। 

हिंदू संगठन ने पकड़ी गोवंश से भरी पिकअप: काटने के लिए ले जा रहे थे बैतूल

दुर्गेश राजपूत, नर्मदापुरम। घानाबढ़ गांव से बजरंग सेना और विश्व हिंदू परिषद ने गोवंशों से भरी पिकअप पड़ी है। वाहन आरी गांव से बैतूल जा रहा था। इसमें लगभग 6 गोवंश भरे थे। सूचना के अनुसार सभी को काटने के लिए बैतूल ले जाया जा रहा था। 

पिकअप में गौवंशों की सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को रोका। वाहन नाबालिग चला रहा था। गाड़ी लेकर सभी देहात थाना पहुंचे। जहां वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी सौरभ पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ पर चालक ने बताया कि यह गोवंश आरी गांव के हैं ओर वह इन्हें अपने ससुराल भेज रहा था। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

धार में गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ाया

रेणु अग्रवाल, धार। धरावरा फाटे पर ग्रामीणों ने गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। चालक समेत अन्य फरार हो गए। पुलिस ने कंटेनर खोला तो उसमें 41 गोवंश भरे मिले, जिसमें 2 गोवंश मृत मिले। पुलिस ने गोवंश को गोशाला में भेज दिया है। सीएसपी सुजावल जग्गा ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

बता दें कि भोपाल के जिस स्लॉटर हाउस में 26 हजार किलो गाय का मांस मिला था, उनमें बछड़े भी शामिल थे। जांच में सामने आया है कि 160 बछड़ों को बैतूल के रास्ते ही लाया गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H