इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के ग्राम सुपरली के रहने वाले एक किसान ने दिल्ली में आयोजित G 20 सम्मेलन (G 20 summit) में सम्मिलित हुए मेहमानों (राष्ट्रीय अध्यक्षों) की अनाज से पोर्ट्रेट (Portrait, आकृति) बनाई है। किसान योगेंद्र पाल सोलंकी ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत देश में G 20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 20 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। जिनके सम्मान के लिए यहां के किसानों की तरफ से अनाज से उनकी पोर्ट्रेट बनाई हैं।
किसान योगेंद्र पाल सोलंकी ने नवाचार करते हुए 10 प्रकार के अनाज से G20 में शामिल होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्षों की पोर्ट्रेट (आकृति ) तैयार की है। किसान ने कोदू, कुटकी, बाजरा, सरसों, राई, सोंप, गेहूं, धान, तिल्ली, खसखस, राजगीरा, चावल सहित अन्य अनाजों से राष्ट्रीय अध्यक्षों की तस्वीर बनाई है।
तीन रात जाग कर बनाई आकृति
योगेंद्र सोलंकी का कहना है कि उन्होंने तीन रात जागकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पोर्ट्रेट बनाई है।
दूतावास जाकर देंगे चित्र
किसान का कहना है कि G20 में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्षों की पोर्ट्रेट उनके दूतावास में जाकर देंगे। आपको बता दें कि किसान योगेंद्र ने अब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और साईं बाबा, गुरुनानक जी सहित कई महापुरुषों की तस्वीर भी बनाई है। जो आकर्षण का केंद्र रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक