सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में नहर विभाग व जिला प्रशासन की चूक के चलते किसानों को बुवाई के बाद पानी नहीं मिला. जिसके चलते मूंग की फसल बर्बाद हो गई. जिसको लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सरकार से मुआवजे और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”ग्राम विसोनी कला एवं मलका खेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम मे नहर विभाग एवं जिला प्रशासन की चूक के कारण बुबाई के बाद 40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने से 1500-1800 एकड़ की मुंग की फसल प्रभावित हुई है जिसमें करीब 1000 एकड़ जमीन मे फसल सूखने एवं फल नहीं लगने से किसानों को खड़ी फसल में रोटावेटर से बखरना पड़ रहा है, किसानों के लिए खड़ी फसल को ख़त्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है, हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानों के साथ खड़े और हक़ मिलने तक लड़ेंगे.”

दिग्विजय सिंह ने की मुआवजे की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा, ”किसानों की मांग- 1. फसल का सर्वे कर 65-70 हजार रुपय एकड़ मुआवजा दिया जाए. 2. आगामी फसल की खाद बीज उपलब्ध कराए जाए. 3. गैर जिम्मेदारी वाले अधिकारियो पर कार्यवाही की जाए. मै सरकार से आग्रह करूँगा की किसानो के साथ न्याय कर हक़ देने की कृपा करें.”

किसान खुद चल रहे मूंग की फसल पर ट्रैक्टर

गौरतलब है कि जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की शिवपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसोनीकला में किसान सूखा से परेशान हैं. नहर का पानी खेतों में नहीं पहुंचने से किसानों की मूंग की फसल खराब हो रही है. आलम यह है कि किसान अपनी फसल पर खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं. जी हां बुधवार सुबह ग्राम बिसोनी कला के एक किसान नर्मदा प्रसाद राठौर ने खेत में लगभग 20 एकड़ के हरे-भरे मूंग की फसल ट्रैक्टर चलवा दिया.