इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में किसानों ने चक्काजाम प्रदर्शन कर दिया। मूंग खरीदी और स्लॉट बुक नहीं होने परबड़ी संख्या में किसान हाइवे पर बैठ गए। इस वजह से पूरे NH में वाहनों की लंबी कतार लग गई।
नशे का इंजेक्शन लगाते दिखा युवक, Video वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
दरअसल मंडी में मूंग खरीदी और स्लॉट बुकिंग नहीं की जा रही थी। काफी परेशानियों के बाद भी जब उनकी मांग नहीं सुनी गई तो वे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर के गांव गुराडिया में सड़क पर कांटे डालकर बैठ गए। इस वजह से आवाजाही में काफी तकलीफ होने लगी।
2 घंटे से किसानों ने हाईवे पर चक्काजाम कर रखा है। सड़क के दोनों तरफ चार किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है। इसकी सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं और किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब तक हम प्रदर्शन नहीं करेंगे, तब तक कोई हमारी बात नहीं सुनेगा। अब देखना होगा कि आखिर उन्हें कैसे मनाकर यह जाम खुलवाया जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक