इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है. जहां एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची. दकमलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना पिपरिया-मंगलवारा धर्मशाला रोड पर स्थित एक कपड़े दुकान की है. जहां शनिवार को दुकान में अचानक आग भड़क गई. जिससे दुकान में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वो लोग तुरंत बाहर आ गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद अग्निकांड की सूचना फायर स्टेशन में दी गई.

राजधानी के कई इलाकों से 24 घंटे में 7 नाबालिग लडकियां लापता, अपहरण का मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

इधर, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक अंदर सारा कपड़ा जलकर राख हो चुका था. इस अग्निकांड में दुकान संचालिक को लाखों को नुकसान होना बताया जा रहा है. वहीं आग लगने का कारण भी अज्ञात है. राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

मौसम की बेरुखी ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, खेत में खड़ी फसल हो रखी खराब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m