इंदर कुमार,जबलपुर/ पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। आज शिवराज सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। वहीं नर्मदापुरम जिले में एक दिवसीय दौर पर आए पूर्व प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने भी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को एक सर्कस के रूप में बताया। वहीं, रेत उत्खनन और परिवहन को देखकर पूर्व मंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी में ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली चल रहे हैं, जैसे मानों पाकिस्तान ने टैंकरों से आक्रमण कर दिया हो।

MP Exclusive: शिवराज सरकार की Youth Policy को आसान भाषा में समझिए, इन क्षेत्रों में काम करेगी युवा नीति

MP युवा नीति पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद बोले- सरकार युवाओं की दुर्गति नीति बना रही, एक अप्रैल से आहते बंद किये जाने पर भी कसा तंज, खालिस्तान की मांग को बताया गलत

पीसी शर्मा का बीजेपी पर तंज

गुरूवार को पूर्व प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा आज एक दिवसीय दौरे पर नर्मदापुरम पहुंचे। इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि आज बीजेपी की सरकार युवा नीति लेकर आ रही है साल 2016 में सीएम ने युवा आयोग बनाने की बात कही थी। सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रदेश में प्रताड़ित है। करीब 37 लाख युवा बेरोजगार है। पटवारी जैसी नौकरी के लिए लाखों की तादाद में पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगारों ने फॉर्म भरे हैं। रोजगार नहीं होने के चलते युवा और छात्र आत्महत्या कर रहे है। बेरोजगारी की लड़ाई कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से लड़ना चाहती है। राहुल गांधी ने जो पद यात्रा की थी महंगाई और बेरोजगारी यही दो मुद्दे थे।

मंत्री ने कहा कि बीजेपी जो भी कर रही है वह चुनाव में वोट कैसे मिले इसको लेकर कर रही है। पूर्व मंत्री ने नेताओं के संतों की ओर आकर्षण और झुकाव के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संतो के यहां आज भीड़ क्यों लग रही है, इसलिए कि यह सरकार कोई राहत नहीं पहुंचा पा रही है। लोग सोचते हैं कि संत के यहां से ऐसा कुछ मिल जाएगा कि थोड़ी राहत मिल जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संतो के पास आस्था से जाती और यह जाते हैं। चुनाव इवेंट और मैनेजमेंट सेए लेकिन यह सब इन मामलों में फेल होंगे संतो ने कांग्रेस को आशीर्वाद दे दिया है।

उज्जैन में फरार जेल प्रहरी के घर का ताला तोड़ा गया: महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त, 15 करोड़ से ज्यादा के गबन का है आरोपी

रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर कहीं ये बाते

उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस घाट पर मां नर्मदा के दर्शन किए। सर्किट हाउस घाट के सामने बघवाड़ा घाट पर नर्मदा नदी में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालीयो से हो रहे रेत के उत्खनन और परिवहन को देखकर कहा कि नर्मदा नदी में ऐसे ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं। मानो पाकिस्तान ने टैंकरों से आक्रमण कर दिया हो। कांग्रेस की सरकार में हम लोगों ने यह लेकर आए थे कि मशीनों से उत्खनन नहीं होगा। लेकिन तब जबरन के आरोप लगते थे, लेकिन अब खुलेआम उत्खनन हो रहा है। इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

बता दें कि नर्मदापुरम और सीमावर्ती जिला सीहोर में नर्मदा और तवा सहित सभी नदियों में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। रेत माफिया दिनदहाड़े नर्मदा और तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा नर्मदा नदी के बगवाड़ा घाट पर देखने को मिला जहां पर रेत माफिया बीच नर्मदा नदी में ट्रैक्टर.ट्रालियों से दिनदहाड़े रेत निकालते दिखाई दे रहे हैं।

तरूण भनोट ने भी साधा निशाना

प्रदेश में बीजेपी सरकार के तीन साल होने पर पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पढ़ा-लिखा बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। एमपी सरकार पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह कर्ज में धकेल कर चौपट कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का आर्थिक प्रबंधन पूरी तरह फेल है। परिवारए व्यापार और सरकार बिना प्रबंधन के कभी नहीं चल सकती। सरकार से व्यापारी कर्मचारी युवा किसान हर कोई परेशान है। महंगी बिजली, स्कूल की फीस, इलाज, गैस प्रदेश में सरकार के कू प्रबंधन के चलते सब कुछ दिवालिया होता जा रहा है।

भिंड: ‘लाडली बहना योजना’ में लाभ से पहले भ्रष्टाचार! e-KYC के नाम पर महिलाओं से वसूली का VIDEO वायरल, मंत्री बोले- होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus