इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल हुए चार मरीजों को नर्मदापुरम जिले के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल रसीदा, संदीप, पीयूष और राहुल का इलाज जारी है. पीयूष हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके सिर में गंभीर चोट आई है. प्रशासन ने जिला अस्पताल में 50 बेड, सिवनी मालवा अस्पताल में 15 और श्याम प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में 25 बेड की व्यवस्था की है.

अवैध फैक्ट्री के बारे में पहले क्यों नहीं बताया ? मंत्री इंदर सिंह ने कांग्रेस के अरोपों पर किया पलटलार, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बता दें कि यह पूरी घटना हरदा जिले के मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री की है. इस दर्दनाक घटना में 8 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. जबकि आधा सैकड़ा से अधिक घरों में आग लग गई. यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की बताई जा रही है. 

Harda Patakha factory blast: ‘हरदा हादसे के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे…’, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट पर CM मोहन सख्त

इस घटना को लेकर सीएम डॉ. माेहन यादव ने जांच के निर्देश दिए हैं. हादसों को लेकर जांच समिति का गठन किया है. अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गया है. वहीं, कांग्रेस ने भी जांच समिति का गठन किया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बम विस्फोट की जांच को लेकर समिति का गठन करते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H