इन्द्रपाल सिंह, इटारसी (नर्मदापुरम)/ नीरज काकोटिया, बालाघाट/शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश ने नर्मदापुरम जिले से सावधान करने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती ट्रेन में स्लीपर कोच के गेट पर खड़ी होकर सेल्फी लेना एक युवती को महंगा पड़ गया। सेल्फी लेने के दौरान युवती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे घायल अवस्था में मालगाड़ी से बुदनी लाया गया। वहां से एम्बुलेंस से नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवती का नाम कल्याणी मिश्रा बताया जा रहा है। युवती दक्षिण एक्सप्रेस से निज़ामुद्दीन से हैदरबाद जा रही थी। स्लीपर कोच एस-5 के गेट पर खड़ी होकर वह सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ने उसे नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मधुमक्खियों के हमले से एक की मौत, डेढ़ दर्जन मजदूर घायल
इधर, बालाघाट के भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत टवेझरी से आंवलाझरी के बीच नहर की सफाई कार्य कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत गांगुलपरा जलाशय की छोटी नहर को ग्रामीण मजदूरों से सफाई कराई जा रही थी। जिसमें लगभग दो दर्जन मजदूर अलग-अलग होकर सफाई का कार्य कर रहे थे। इसी बीच दोपहर के समय में अचानक ही मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया। जिससे मजदूर अपने बचाव के लिये इधर-उधर भागने लगे। वही इस घटना मे 11 महिलाएं समेत डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन मजदूर सुखलाल नगपुरे निवासी पायली की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग की मौत
छिंदवाड़ा के माताखैरी के पास में दर्दनाक हादसा हुआ है। जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 60 साल के बुजुर्ग शेख रमजान मंसूरी की मौत हो गई है। वहीं 2 बच्चे घायल हुए हैं। उनको स्वास्थ्य केंद्र बिंछुआ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक