इंद्रपाल सिंह इटारसी। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के इटारसी रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर आरपीएफ पुलिस का (RPF Police) सराहनीय कार्य देखने को मिला। जहां प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में हाथों का सहारा देते हुए आरपीएफ के प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों ने 2 महिला यात्री सहित एक पुरुष को सकुशल ट्रेन में चढ़ाया। इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।

इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 5 पर जनता एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक से पटना (LTT-Patna Janta Express) की तरफ जाने वाली ट्रेन बीती रात साढ़े तीन बजे आकर खड़ी हुई। जब ट्रेन चलने लगी तो इस दौरान एक पुरुष और दो महिला यात्री चलती ट्रेन में सवार होने लगी। जब इस घटना को प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह, आरक्षक प्रहलाद कमरे और लालू चौधरी ने देखा कि चलती ट्रेन में महिला सवार हो रही है। तो वह तत्काल ट्रेन के कोच की तरफ भागे और अपने हाथों का सहारा देते हुए तीनो यात्रियों को सकुशल ट्रेन में सवार कराया।

STR में 3 शावकों के साथ बाघिन के हुए दीदार: पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया VIDEO, प्रबंधन ने ऑफिशियल पेज पर किया पोस्ट

सूत्र बताते है कि चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का पैर भी फिसल गया था। जिसको देखते ही प्रधान आरक्षक ने हाथों का सहारे देते हुये उसे ट्रेन में चढ़ाया। अगर कुछ चूक महिला को चढ़ाने में होती तो महिला की जान भी जा सकती थी। आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह के साथ ही दोनो आरक्षकों के इस कार्य की जमकर प्रशंसा हो रही है। यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पहले पैसा दो फिर बच्चा लो.. VIDEO: डिलीवरी के बाद नर्सों ने परिजनों से मांगे 2 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus