पीतांबर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में बहुचर्चित एनआरआई लीना शर्मा हत्याकांड में (Leena Sharma murder case) में करीब 8 साल बाद फैसला आ गया है। मामले में नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर कोर्ट ने लीना के मामा समेत तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा। बता दें कि मृतिका लीना शर्मा दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुकी थी।

MP में रिश्ते तार-तार: मामा ने मानसिक रूप से कमजोर भांजी को पिलाई शराब, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

दरअसल, साल 2016 में नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत डूडादेह गांव में लीना की हत्या कर दी गई। हत्याकांड को उनके मामा और तत्कालीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। तीनों आरोपी आरोपी जमानत पर थे। मंगलवार को फैसला आने के बाद प्रदीप शर्मा, गोरेलाल और राजेंद्र को उपजेल पिपरिया भेजा गया।

लीना शर्मा

हत्या का LIVE VIDEO: दिनदहाड़े चाकू गोदकर छात्र का मर्डर, 5 आरोपी गिरफ्तार

कृषि भूमि पर सीमांकन के बाद तार फेंसिंग करने पर हुआ था विवाद

मृतिका लीना शर्मा की पैतिृक कृषि भूमि ग्राम डूडादेह में थी, जिसका सीमांकन लीना शर्मा के द्वारा माह अप्रैल 2016 में किया गया था। सीमांकन के उपरांत मृतिका लीना शर्मा की कृषि भूमि में से 10 एकड़ 41 डेसिमल भूमि आरोपी प्रदीप शर्मा(मृतिका के मामा) के कब्जे में पाई गई थी। 29 अप्रैल 2016 को सुबह करीब 10 बजे मृतिका लीना शर्मा तार फेंसिग करा रही थी, वहीं आरोपी प्रदीप शर्मा और उसके नौकर राजेन्द्र व गोरे लाल भी वहां पहुंच गए। मामा ने लीना शर्मा को तार फेंसिग कराने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद एवं मारपीट हुई थी। विवाद के बाद लीना शर्मा लापता हो गई थी।

पुलिस ने प्रदीप शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने लीना शर्मा की हत्या कर उसके शव को कामती-रंगपुर के जंगल के बरसाती नाले में गाढ़ने की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी के बताए हुए स्थान से पुलिस ने मृतिका लीना शर्मा का शव नग्न अवस्था में बरामद किया था। शव के पास से कपड़े और अन्य सामान भी पाया गया था।

आरोपी प्रदीप शर्मा

VIDEO: यहां माता की प्रतिमा से बह रहे आंसू, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus