इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में 17 वर्षीय किशोर ने इंस्ट्राग्राम पर फेमस होने जहर पीने की रील बनाई। रील वायरल होने के बाद पुलिस घर पहुंची तो किशोर ने कान पकड़कर माफी मांगी। फेमस होने के लिए जहर पीने की एक्टिंग का वीडियो बनाना किशोर को भारी पड़ गया। किशोर को नकली जहर पीने की एक्टिंग के लिए कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवारा थाना क्षेत्र का है। जहां 17 वर्षीय किशोर ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी दुकान में बैठकर जहर पीने का एक्टिंग करते हुए वीडियो बनाया था। इस वीडियो को देखकर किशोर के परिचितों ने पुलिस को सूचना दे दी। वीडियो मिलते ही पुलिस तत्काल किशोर के घर पहुंची।

युवक को अर्धनग्न कर दी तालिबानी सजा: हाथ-पैर बांध कर प्लास्टिक के पाइप से पीटा, जूतों की पहनाई माला, घुटनों के बल बिठाकर पड़वाए पैर

जब किशोर से जहर पीने की जानकारी ली गई तो उसने इंस्ट्राग्राम के माध्यम से रील बनाकर फेसम होने की बात कही। किशोर ने पुलिस को बताया कि मैं दुकान में बैठकर कोका कोला पीकर रील बनाई थी। जो वायरल हो गई। किशोर ने पुलिस के सामने कान पड़कर सार्वजनिक माफी मांगी और आगे इस प्रकार की रील नहीं बनाने का वादा किया।

बड़ी कार्रवाई: 15 करोड़ की अवैध शराब जब्त, MP से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जा रहा था ट्रक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H