इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मां का शव आंगन में तो वही बेटी का शव घर से कुछ दूर पर लहूलुहान हालत में मिला। वहीं मृतक के परिजनों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े एक सवारी ऑटो में पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम करीब 5 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नर्मदापुरम के मालवीय अस्पताल के पीछे पीली खंती कॉलोनी में मां बेटी की हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपी ने पूजा मौर्य (मां) और उसकी बेटी पल्लवी मौर्य कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एक का शव घर के आंगन में लहूलुहान तो दूसरा शव घर से 6 मकान छोड़कर मिला। जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह भी मौके पर पहुंच। पुलिस अधिकारियों के साथ ही एफएसएल टीम भी घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: रिपोर्ट की तो मार डालूंगा… नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर बच्ची की मां ने खिलाई अबॉर्शन की दवा, हालत बिगड़ने पर कराया गर्भपात, दो पर केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया कि मां पूजा मौर्य और बेटी पल्लवी मौर्य की अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है। प्रथम दृष्टया से यह मामला पारिवारिक दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि आखिरकार हत्यारे ने मां बेटी को किस विवाद के चलते मौत की घाट उतारा है। घटनास्थल पर हत्या से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बेलगाम रफ्तार बनी काल: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, मासूम समेत तीन की मौत, एक महिला की हालत गंभीर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H