इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए जी जान लगा रहे है। वहीं आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नर्मदापुरम पहुंचे। यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला।
जो धोखा देकर गए है उनके लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद- जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा जिन्होंने कांग्रेस से सबकुछ लिया फिर भी हमें धोखा और गालियां दी अपमानित किया, उनके लिए जब्त तक मैं कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष रहूंगा दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे। पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो प्रदेश की हर विधानसभा में रहने वाले व्यक्ति आपके है, तो अगर वह छिंदवाड़ा का भी हो तो उसकी समस्या को सुनकर आपको ही दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
स्मृति ईरानी पहुंची पन्ना: वीडी शर्मा की नामांकन रैली में हुईं शामिल, कहा- हार से डरकर भागना कांग्रेस की आदत, अमेठी वालों से पूछ लो
पटवारी ने मंच से कहा कल छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक व्यक्ति ने आवेदन दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्हारा काम क्यो करूं, क्योंकि न यहां सांसद हमारा न विधायक इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नही देता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक