पप्पू खान, पिपरिया (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) के पिपरिया (Pipariya) में 21 कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटिया निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिससे ट्रैफिक जाम से आम जन को परेशानी हुई थी। वहीं इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है।

CM शिवराज की घोषणाओं पर कमलनाथ का तंज: कहा- बढ़े बिजली बिल की जांच कराएंगे तब तक वो चले जाएंगे, सुशासन का ट्रांसफॉर्मर फ्यूज, जनता करंट देने तैयार

जानकारी के मुताबिक, पिपरिया के सिलारी चौक पुलिया के घटिया निर्माण को लेकर शहर के कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया था। गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच को लेकर सड़क पर हो रहे धरना प्रदर्शन से ट्रैफिक जाम से आम जन को परेशान हुई थी। इसे लेकर 21 कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया गया है।

MP में आफत की बारिश: अनूपपुर में भूस्खलन, कटनी में बहा डायवर्सन मार्ग, पन्ना के वाटरफॉल उफान पर, खतरे के निशान तक पहुंची नर्मदा

पिपरिया लिंक पुलिया निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान हुए चक्का जाम के खिलाफ मंगलवारा पुलिस ने 20 कांग्रेसी नेताओं एवं अन्य के खिलाफ धारा 341, 147 के तहत केस दर्ज किया है। टीआई उमेश तिवारी ने बताया कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शाह, ब्लॉक अध्यक्ष शरद पटेल, रमेश पटेल सुनील ठाकुर, मुकेश सोनी, आदित्य पलिया, सीमा कटकवार, धर्मेंद्र नागवंशी ,फहीम अब्दुल्ला प्रशांत पालीवाल, हरीश बेमन, नितिन गंगेले, राधेश्याम ठाकरे, कमलेश गौर, बंटी राठी, साकेत सोनी, रिंकू साहू, गुड्डू नायक, रफीक वारसी, नीरज रघुवंशी, विक्की दीक्षित सहित अन्य के खिलाफ आम रास्ता रोकने का अपराध दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus