इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर खेत की मेड़ पर कुंडली मारकर बैठा दिखा। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर सूचना मिलते ही सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, यह मामला जिले के भीलखेड़ी ग्राम का है। बताया जा रहा है कि खेत की मेड़ पर कई दिनों से अजगर दिखाई दे रहा था। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। रात के समय खेत मालिक और मजदूरों ने अजगर की वजह से जाना बंद कर दिया था। आज दिन में खेत पर काम करने वाली गीता बाई को मेड़ पर अजगर दिखाई दिया और वह भाग खड़ी हुई।

अजगर की सूचना महिला ने खेत मालिक को दी। जिसके बाद खेत मालिक ने अजगर की सूचना सर्पमित्र अभिजीत यादव को दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। जो कि 8 से 10 फीट का था। रेस्क्यू करने के बाद सर्पमित्र ने उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H