इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सभी निजी स्कूलों के संचालक आज से हड़ताल पर चले गए हैं. करीब 450 निजी स्कूल के संचालकों ने फीस रेग्युलेटिंग एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी स्कूल संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

प्रदेश सोसायटी फोर प्राइवेट स्कूल संगठन के बैनर तले आज से नर्मदापुरम जिले के सभी निजी स्कूल संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के लागू किए गए फीस रेग्युलेटिंग एक्ट के खिलाफ हड़ताल पर हैं. आज से जिले के 450 निजी स्कूल संचालक हड़ताल पर हैं. स्कूल के गेटों पर ताले लगा दिए गए हैं. निजी स्कूलों में हड़ताल होने से कारण उनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.

इस सबंध में सोसायटी फोर प्राइवेट स्कूल संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शिव भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश शिक्षा विभाग ने 2024 में जो नियम बनाया है, उसमें स्कूल संचालकों पर दबाव बनाया जा रहा है. कोई भी स्कूल संचालक उन नियमों के पालन में लापरवाही नहीं कर रहा है. इस नियम के तहत निजी स्कूल संचालकों से 4 साल का फीस डाटा मांगा जा रहा है. चार साल के डाटा को पोर्टल पर अपलोड करने में थोड़ी परेशानी आ रही है, क्योंकि 2020 में रेग्युलेटिंग एक्ट बनाया गया था. जब पोर्टल शुरू नहीं हुआ था. हमारी सरकार से मांग है कि इस नियम को अगले साल से शुरू किया जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m