इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रेत खदान शुरू होते ही रेत माफियाओं का आतंक दिखना शुरू हो गया है। वे अब मारपीट और गुंडागर्दी पर उतर गए है। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम पांजराकला से सामने  आया है। जहां अवैध रेत से भरी ट्रॉली को रोकने के दौरान नायब तहसीलदार और खनिज टीम पर पथराव कर दिया। हमले में प्राइवेट ट्रैक्टर ड्राइवर के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के 20 घंटे बाद आज नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान ने देहात थाने में रेत चोरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। 

बीच सड़क छात्र की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस  

नायब तहसीलदार प्रधान ने बताया गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वे जमीन का सीमांकन कार्य समाप्त कर लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में पांजरा में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। हमारी गाड़ी को देख ड्राइवर ट्रॉली को छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। मैंने माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान, कृष्णा परस्ते को मौके पर बुला लिया। ट्रॉली ले जाने के लिए नायब तहसीलदार ने प्रायवेट ट्रैक्टर के ड्राइवर छुट्‌टू गोस्वामी को बुलाया। ट्रॉली में जैसे ही ट्रैक्टर को जोड़ रहे थे, तभी आरोपी सोनू निमोदा, मयंक निमोदा वहां आए और उन्होंने राजस्व और माइनिंग विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। 

अस्पताल के बाथरूम में युवती को किया बंद VIDEO: शरारती तत्वों की करतूत से मचा हंगामा, प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश

इस हमले में ड्राइवर छुट्‌टू गोस्वामी के सिर में पत्थर लगा। आनन-फानन में महिला अधिकारी ने अमले के साथ ड्राइवर को अपनी गाड़ी से शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचीं। वहीं आज नायब तहसीलदार प्रधान देहात थाने पहुंची और उन्होंने हमले  कर आरोपी मयंक निमोद व सोनू निमोद के खिला आईपीसी की धारा 353, 188, 323, 34 के तहत केस दर्ज कराया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus